Get App

PM Modi Gujarat Visit: गुजरात में पीएम मोदी का मेगा रोड शो, बोले- 'जो सिंदूर को मिटाएगा, उसका भी मिटना तय है'

PM Modi Gujarat Visit: 'ऑपरेशन सिंदूर' की जानकारी देने के लिए नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के कारण सुर्खियों में आईं कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार के सदस्य भी प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए उत्साही भीड़ में मौजूद थे। कर्नल कुरैशी वडोदरा से हैं। उनके माता-पिता, बहन शायना सुनसारा और भाई मोहम्मद संजय कुरैशी भी रोड शो में मौजूद थे

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड May 26, 2025 पर 1:57 PM
PM Modi Gujarat Visit: गुजरात में पीएम मोदी का मेगा रोड शो, बोले- 'जो सिंदूर को मिटाएगा, उसका भी मिटना तय है'
गुजरात में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा

PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिवसीय यात्रा पर गुजरात पहुंचने के बाद सोमवार (26 मई) सुबह वडोदरा में रोड शो किया। इस दौरान पीएम मोदी ने दाहोद में भारतीय रेलवे के लोकोमोटिव निर्माण प्लांट का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने प्लांट से निर्मित पहले इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव को भी हरी झंडी दिखाई। यह प्लांट घरेलू प्रयोजनों और निर्यात के लिए 9000 HP के इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव का उत्पादन करेगा। ये लोकोमोटिव भारतीय रेलवे की माल ढुलाई क्षमता को बढ़ाने में मदद करेंगे। पीएम मोदी ने दाहोद में एक जनसभा को भी संबोधित किया।

'ऑपरेशन सिंदूर' की जानकारी देने के लिए नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के कारण सुर्खियों में आईं कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार के सदस्य भी प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए जुटी उत्साही भीड़ में मौजूद थे। कर्नल कुरैशी वडोदरा से हैं। उनके माता-पिता, बहन शायना सुनसारा और भाई मोहम्मद संजय कुरैशी भी रोड शो में मौजूद थे।

'हमारी सेनाओं ने पाकिस्तानी फौज को धूल चटा दी'

दाहोद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा, "अगर कोई हमारी बहनों के सिंदूर को मिटाएगा, तो उसका भी मिटना तय हो जाता है। इसलिए ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं है। ये हम भारतीयों के संस्कारों और हमारी भावनाओं की अभिव्यक्ति है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें