PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (27 मई) को गुजरात के गांधीनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीमा पार आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान की तीखी आलोचना की। पीएम मोदी ने कहा कि 6 मई की रात जो लोग मारे गए, पाकिस्तान में उन जनाजों को स्टेट ऑनर दिया गया। उनके ताबूतों पर पाकिस्तान के झंडे लगाए गए, वहां की सेना ने उनको सैल्यूट किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये सिद्ध करता है कि आतंकवादी गतिविधि प्रॉक्सी वॉर नहीं है, ये पाकिस्तान की सोची-समझी युद्ध की रणनीति है। उन्होंने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा कि आप वॉर ही कर रहे हैं, तो उसका जवाब भी वैसे ही मिलेगा।