Get App

PM Modi Gujarat Visit: 'आतंकवाद प्रॉक्सी वॉर नहीं, सोची-समझी युद्ध की रणनीति है'; पाकिस्तान पर फिर बरसे पीएम मोदी

PM Modi Gujarat Visit: पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा कि जिसे हम आज तक प्रॉक्सी युद्ध कहते थे, 6 मई के बाद जो दृश्य देखने को मिले। उसके बाद हम अब इसे प्रॉक्सी युद्ध कहने की गलती नहीं कर सकते। कारण यह है कि जब मात्र 22 मिनट के भीतर 9 आतंकवादी ठिकानों की पहचान कर उन्हें नष्ट कर दिया गया, तो यह एक निर्णायक कार्रवाई थी

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड May 27, 2025 पर 1:05 PM
PM Modi Gujarat Visit: 'आतंकवाद प्रॉक्सी वॉर नहीं, सोची-समझी युद्ध की रणनीति है'; पाकिस्तान पर फिर बरसे पीएम मोदी
गुजरात में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा

PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (27 मई) को गुजरात के गांधीनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीमा पार आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान की तीखी आलोचना की। पीएम मोदी ने कहा कि 6 मई की रात जो लोग मारे गए, पाकिस्तान में उन जनाजों को स्टेट ऑनर दिया गया। उनके ताबूतों पर पाकिस्तान के झंडे लगाए गए, वहां की सेना ने उनको सैल्यूट किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये सिद्ध करता है कि आतंकवादी गतिविधि प्रॉक्सी वॉर नहीं है, ये पाकिस्तान की सोची-समझी युद्ध की रणनीति है। उन्होंने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा कि आप वॉर ही कर रहे हैं, तो उसका जवाब भी वैसे ही मिलेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात शहरी विकास की 20वीं वर्षगांठ और शहरी विकास वर्ष 2025 के शुभारंभ समारोह में भाग लिया। इस दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा कि जिसे हम आज तक प्रॉक्सी युद्ध कहते थे, 6 मई के बाद जो दृश्य देखने को मिले। उसके बाद हम अब इसे प्रॉक्सी युद्ध कहने की गलती नहीं कर सकते। कारण यह है कि जब मात्र 22 मिनट के भीतर 9 आतंकवादी ठिकानों की पहचान कर उन्हें नष्ट कर दिया गया, तो यह एक निर्णायक कार्रवाई थी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार, सब कुछ कैमरों के सामने किया गया, ताकि घर पर कोई सबूत न मांग सके। हमें इस बार सबूत नहीं देना पड़ रहा है उधर वाले सबूत दे रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सिंधु जल संधि पर बहुत खराब तरीके से बातचीत की गई। इसमें कश्मीर में बांधों से गाद निकालने तक की अनुमति नहीं थी।

उन्होंने कहा कि हमने सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया है, अपनी तरफ बांधों की क्षमता बढ़ानी शुरू कर दी है। वे परेशानी महसूस कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि गर 1947 में हमने कश्मीर में घुसने वाले मुजाहिदीनों को मार गिराया होता तो आज हमें ऐसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ता।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें