Satyendar Jain News: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने PMLA मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन से जुड़ी 7.44 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली है। प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार (23 सितंबर) को एक बयान में कहा कि उसने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत आम आदमी पार्टी के नेता एवं दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के लाभकारी स्वामित्व एवं नियंत्रण वाली कंपनियों की करीब 7.44 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क की हैं।