PM Modi Visit Bengal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (29 मई) को पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान अलीपुरद्वार और कूच बिहार जिलों में 1,010 करोड़ रुपये की सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी। इस महीने की शुरुआत में 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता और 2026 के विधानसभा चुनावों से एक साल पहले यह राज्य की उनकी पहली यात्रा है। इस दौरान अलीपुरद्वार में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन महज पाइपलाइन प्रोजेक्ट नहीं। बल्कि यह सरकारी योजनाओं की सीधे घर तक आपूर्ति का उदाहरण है।