Get App

'बंगाल में मची चीख-पुकार, नहीं चाहिए निर्मम सरकार': सीएम ममता पर बरसे पीएम मोदी, पाक को भी दी चेतावनी, बोले- 'ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ'

PM Modi Visit Bengal: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बंगाल की जनता को अब TMC सरकार के सिस्टम पर भरोसा नहीं है। यहां की जनता के पास अब सिर्फ कोर्ट का ही आसरा है। उन्होंने कहा कि इसलिए पूरा बंगाल कह रहा है- बंगाल में मची चीख-पुकार, नहीं चाहिए निर्मम सरकार

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड May 29, 2025 पर 2:46 PM
'बंगाल में मची चीख-पुकार, नहीं चाहिए निर्मम सरकार': सीएम ममता पर बरसे पीएम मोदी, पाक को भी दी चेतावनी, बोले- 'ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ'
PM Modi Visit Bengal: अलीपुरद्वार में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल का विकास भारत के भविष्य की नींव है

PM Modi Visit Bengal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (29 मई) को पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान अलीपुरद्वार और कूच बिहार जिलों में 1,010 करोड़ रुपये की सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी। इस महीने की शुरुआत में 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता और 2026 के विधानसभा चुनावों से एक साल पहले यह राज्य की उनकी पहली यात्रा है। इस दौरान अलीपुरद्वार में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन महज पाइपलाइन प्रोजेक्ट नहीं। बल्कि यह सरकारी योजनाओं की सीधे घर तक आपूर्ति का उदाहरण है।

पीएम मोदी ने कहा कि आज जब भारत विकसित राष्ट्र की ओर बढ़ रहा है तो बंगाल की भागीदारी अपेक्षित भी है और अनिवार्य भी है। इसी इरादे के सथ केंद्र सरकार यहां लगातार इन्फ्रास्ट्रक्चर, इनोवेशन और इन्वेस्टमेंट को नई गति दे रही है। उन्होंने कहा कि बंगाल का विकास भारत के भविष्य की नींव है। आज का दिन उसी नींव में एक और मजबूत ईंट जोड़ने का दिन है।

अधिकारियों ने बताया कि 1,010 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली इस परियोजना का उद्देश्य सरकार की तरफ से निर्धारित न्यूनतम कार्य कार्यक्रम (MWP) लक्ष्यों के अनुरूप लगभग 19 CNG स्टेशन स्थापित करके 2.5 लाख से अधिक घरों, 100 से अधिक कमर्शियल प्रतिष्ठानों और उद्योगों को पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) और वाहनों को कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) उपलब्ध कराना है।

'ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें