PM Modi Maldives Visit News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव को 4,850 करोड़ रुपये ($565 million) की लोन सहायता देने की घोषणा की है। पीएम मोदी ने शुक्रवार (25 जुलाई) को कहा कि भारत को इस द्वीपीय राष्ट्र का सबसे भरोसेमंद मित्र होने पर गर्व है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने मालदीव के रक्षा मंत्रालय को 72 हैवी व्हीकल उपलब्ध कराए हैं। साथ ही भारत और मालदीव ने फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के लिए भी बातचीत शुरू करने का फैसला किया है।