Get App

PM Modi Maldives Visit: ₹4,850 करोड़ का लोन और 72 हैवी व्हीकल..फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर भी बातचीत शुरू, भारत-मालदीव के संबंधों में ऐतिहासिक बदलाव

PM Modi Maldives Visit News: राष्ट्रपति मुइज्जू के साथ वार्ता के बाद राजधानी माले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि दोनों देश द्विपक्षीय निवेश संधि को अंतिम रूप देने की दिशा में काम करेंगे। उन्होंने मालदीव को 4,850 करोड़ रुपये की लोन सहायता देने की घोषणा की है। पीएम ने यह भी कहा कि भारत-मालदीव के बीच मुक्त व्यापार समझौते के लिए बातचीत पहले ही शुरू हो चुकी है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jul 25, 2025 पर 9:52 PM
PM Modi Maldives Visit: ₹4,850 करोड़ का लोन और 72 हैवी व्हीकल..फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर भी बातचीत शुरू, भारत-मालदीव के संबंधों में ऐतिहासिक बदलाव
PM Modi Maldives Visit News: पीएम मोदी ने कहा कि भारत और मालदीव द्विपक्षीय निवेश संधि को अंतिम रूप देने की दिशा में काम करेंगे

PM Modi Maldives Visit News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव को 4,850 करोड़ रुपये ($565 million) की लोन सहायता देने की घोषणा की है। पीएम मोदी ने शुक्रवार (25 जुलाई) को कहा कि भारत को इस द्वीपीय राष्ट्र का सबसे भरोसेमंद मित्र होने पर गर्व है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने मालदीव के रक्षा मंत्रालय को 72 हैवी व्हीकल उपलब्ध कराए हैं। साथ ही भारत और मालदीव ने फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के लिए भी बातचीत शुरू करने का फैसला किया है।

राष्ट्रपति मुइज्जू के साथ वार्ता के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और मालदीव द्विपक्षीय निवेश संधि को अंतिम रूप देने की दिशा में काम करेंगे। दोनों देशों ने शुक्रवार शाम को राजधानी माले में प्रधानमंत्री मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू की उपस्थिति में समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान किया।

PM मोदी ने यह टिप्पणी मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के साथ व्यापक वार्ता के बाद की। इसमें व्यापार, रक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। पीएम मोदी ने यह भी घोषणा की है कि दोनों देश द्विपक्षीय निवेश संधि को अंतिम रूप देने की दिशा में काम करेंगे। उन्होंने कहा, "मुक्त व्यापार समझौते (Free Trade Agreement) के लिए बातचीत पहले ही शुरू हो चुकी है।"

प्रधानमंत्री ने कहा कि मालदीव भारत की 'पड़ोसी प्रथम' नीति और महासागर (क्षेत्रों में सुरक्षा और विकास के लिए पारस्परिक और समग्र उन्नति) दृष्टिकोण में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। PM मोदी ने कहा कि भारत ने मालदीव को 56.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर (4,850 करोड़ रुपये) की लोन सुविधा (Line of Credit ) देने का फैसला किया हैउन्होंने कहा कि रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में आपसी सहयोग आपसी विश्वास का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि भारत हमेशा मालदीव की रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने में उसका समर्थन करेगा।

पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें