Get App

PM Modi Nagpur visit: हिंदू नव वर्ष पर PM मोदी का संघ मुख्यालय दौरा, मोहन भागवत संग होगी खास बातचीत

PM Modi Nagpur visit: लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की एक टिप्पणी ने संघ और भाजपा के रिश्तों पर सवाल खड़े कर दिए। हालांकि, दोनों संगठनों ने इसे गलतफहमी बताते हुए खारिज कर दिया, लेकिन इस चर्चा ने राजनीतिक माहौल गरमा दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 30, 2025 पर 9:38 AM
PM Modi Nagpur visit: हिंदू नव वर्ष पर PM मोदी का संघ मुख्यालय दौरा, मोहन भागवत संग होगी खास बातचीत
PM Modi Nagpur visit: नागपुर में प्रधानमंत्री मोदी संघ के स्मृति मंदिर में जाकर संघ के पहले सरसंघचालक को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।

PM Modi Nagpur visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने नागपुर दौरे के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के मुख्यालय जाएंगे, जो ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बतौर प्रधानमंत्री संघ मुख्यालय की यात्रा करने वाले वे पहले नेता होंगे। इस दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। खास बात ये है कि यह दौरा हिंदू नव वर्ष और गुड़ी पड़वा के अवसर पर हो रहा है, जिससे इसके राजनीतिक मायने और भी गहरे हो जाते हैं। मोदी इस यात्रा के दौरान स्मृति मंदिर में संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार और माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

साथ ही, वह दीक्षा भूमि जाकर डॉ. भीमराव अंबेडकर को भी नमन करेंगे। ये दौरा भाजपा और संघ के रिश्तों को नई मजबूती देने के संकेत के रूप में देखा जा रहा है, खासकर जब भाजपा अपने नए अध्यक्ष के चुनाव की तैयारियों में जुटी है।

संघ के संस्थापकों को श्रद्धांजलि

नागपुर में प्रधानमंत्री मोदी संघ के स्मृति मंदिर में जाकर संघ के पहले सरसंघचालक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार और गुरुजी माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। इसके साथ ही वे दीक्षा भूमि भी जाएंगे, जहां वो भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि देंगे। ये दौरा संघ और भाजपा के मूल विचारधारा से जुड़े लोगों को एक सकारात्मक संदेश देने का संकेत माना जा रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें