PM Modi Nagpur visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने नागपुर दौरे के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के मुख्यालय जाएंगे, जो ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बतौर प्रधानमंत्री संघ मुख्यालय की यात्रा करने वाले वे पहले नेता होंगे। इस दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। खास बात ये है कि यह दौरा हिंदू नव वर्ष और गुड़ी पड़वा के अवसर पर हो रहा है, जिससे इसके राजनीतिक मायने और भी गहरे हो जाते हैं। मोदी इस यात्रा के दौरान स्मृति मंदिर में संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार और माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
