Karunanidhi Memorial Row: तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) नेता दिवंगत एम. करुणानिधि के चेन्नई में स्थित स्मारक पर मंदिर जैसी शैली में की गई सजावट को लेकर राज्य में सियासी घमासा घमासान मचा हुआ है। करुणानिधि के स्मारक के ऊपर मंदिर के 'गोपुरम' जैसी दिखने वाली एक नई स्ट्रक्चर ने राजनीतिक विवाद को जन्म दे दिया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सत्तारूढ़ DMK पर पाखंड और हिंदू भावनाओं का अनादर करने का आरोप लगाया है।