Get App

VIDEO: '7 दारोगा का हाथ-पैर तुड़वाकर यहां पहुंचा हूं...': यूपी के मंत्री संजय निषाद ने सरेआम पुलिस को हड़काया

Sanjay Nishad Controversy Remarks: सुल्‍तानपुर में एक जनसभा के दौरान यूपी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने पुलिसकर्मियों को हड़काते हुए कहा कि हम यहां ऐसे नहीं पहुंचे हैं। 7 दरोगा के हाथ-पैर तुड़वाकर उसे गड्ढे में फेंकवा कर तब मैं यहां पहुंचा हूं। उनकी विवादास्पद टिप्पणी की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Mar 19, 2025 पर 3:15 PM
VIDEO: '7 दारोगा का हाथ-पैर तुड़वाकर यहां पहुंचा हूं...': यूपी के मंत्री संजय निषाद ने सरेआम पुलिस को हड़काया
Sanjay Nishad Controversy Remarks: मंत्री ने ये बातें तब कही जब एक महिला ने स्थानीय थाने के दरोगा की शिकायत की थी

Sanjay Nishad Controversy Remarks: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद ने पुलिस को लेकर एक विवादित बयान दिया है, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। सुल्‍तानपुर में एक जनसभा के दौरान संजय निषाद ने पुलिसकर्मियों को हड़काते हुए कहा कि हम यहां ऐसे नहीं पहुंचे हैं। 7 दरोगा के हाथ-पैर तुड़वाकर उसे गड्ढे में फेंकवा कर तब मैं यहां पहुंचा हूं। उनकी विवादास्पद टिप्पणी की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। योगी के मंत्री ने पुलिस को धमकी देते हुए कहा कि वह गलत तरीके से फंसाने वाले लोगों को "खत्म" कर देंगे।

एक वायरल वीडियो में संजय निषाद ने कहा, "यहां ऐसे ही नहीं पहुंचा हूं... सात दरोगा के हाथ पैर तुड़वाकर... उसे गड्ढे में फेंकवा कर तब डॉक्टर संजय यहां पर आया है।" उन्होंने आगे कहा, "मुझे सब मालूम है कौन फर्जी फंसा रहा है। उसे मैं खत्म करा दूंगा। मैं महिलाओं और गरीबों के लिए पैदा हुआ हूं। अगर मैं महल में था और सड़क पर आया हूं, तो तुम्हारे लिए आया हूं। और किसी के लिए नहीं आया हूं।" मंत्री ने ये बातें तब कही जब एक महिला ने स्थानीय थाने के दरोगा की शिकायत की थी।

मंत्री निशाद ने लोगों से नौकरशाही में उलझने के बजाय तुरंत उनसे संपर्क करने का आग्रह किया। उन्होंने दावा किया कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सूचित करके पांच मिनट के भीतर मामलों को हल कर सकते हैं। निशाद ने इस बात पर जोर दिया कि उनके समुदाय का अब राजनीतिक प्रतिनिधित्व है। देश संविधान द्वारा शासित है, जिसे उन्होंने अपने पूर्वजों ने बचाव किया था।

न्यूज 18 के मुताबिक उन्होंने जनसभा में मौजूद जनता से कहा, "आप लोगों की कमी है। आप लोग हमें तुरंत बताते नहीं हो। मैं पांच मिनट में मुख्यमंत्री को बता दूं। पांच मिनट में सही हो जाएगा। आप लोग देर से लिखते हो, जेल चले जाते हो तब बताते हो।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें