Sanjay Nishad Controversy Remarks: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद ने पुलिस को लेकर एक विवादित बयान दिया है, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। सुल्तानपुर में एक जनसभा के दौरान संजय निषाद ने पुलिसकर्मियों को हड़काते हुए कहा कि हम यहां ऐसे नहीं पहुंचे हैं। 7 दरोगा के हाथ-पैर तुड़वाकर उसे गड्ढे में फेंकवा कर तब मैं यहां पहुंचा हूं। उनकी विवादास्पद टिप्पणी की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। योगी के मंत्री ने पुलिस को धमकी देते हुए कहा कि वह गलत तरीके से फंसाने वाले लोगों को "खत्म" कर देंगे।