ओडिशा के पुरी में श्री गुंडिचा मंदिर के निकट रविवार को रथयात्रा उत्सव के दौरान भगदड़ मच गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और करीब 50 अन्य घायल हो गए। पुरी के जिलाधिकारी सिद्धार्थ एस. स्वैन के मुताबिक, यह घटना तड़के करीब 4 बजे हुई, जब सैकड़ों श्रद्धालु रथयात्रा उत्सव देखने के लिए मंदिर के पास इकट्ठे हुए थे। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अफरा-तफरी तब मची, जब अनुष्ठान के लिए सामग्री ले जा रहे दो ट्रक भगवान जगन्नाथ, उनके भाई भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा के रथों के पास भीड़भाड़ वाले स्थान पर घुसे।
