Election Commission Vs Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार (7 अगस्त) को कर्नाटक के एक विधानसभा क्षेत्र का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर धांधली करके भारतीय जनता पार्टी (BJP) को फायदा पहुंचाया गया। उन्होंने 'वोट चोरी' शीर्षक से पत्रकारों के समक्ष कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र के वोटर लिस्ट के आंकड़े पेश कर धांधली का दावा किया। राहुल गांधी ने कहा कि कथित चुनाव धांधली के सबूत जुटाने में कुल छह महीने का समय लगा है। उन्होंने दावा किया कि चुनाव आयोग (ECI) वोटर लिस्ट को मशीन के पढ़ने योग्य (मशीन रीडेबल) डेटा उपलब्ध नहीं करा रहा है ताकि ये सब पकड़ा नहीं जा सके।