Get App

EC vs Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने फिर सबूत दिखाकर ECI पर लगाया 'वोट चोरी' का आरोप, चुनाव आयोग ने किया जोरदार पलटवार

Election Commission Vs Rahul Gandhi: कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से वोटर लिस्ट से बाहर किए गए मतदाताओं और अयोग्य वोटर्स के नाम साइन करके घोषणापत्र के साथ शेयर करने को कहा है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता को एक पत्र लिखा है। राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर 'वोट चोरी' का आरोप लगाया है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Aug 07, 2025 पर 5:13 PM
EC vs Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने फिर सबूत दिखाकर ECI पर लगाया 'वोट चोरी' का आरोप, चुनाव आयोग ने किया जोरदार पलटवार
Election Commission Vs Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने कहा कि कथित चुनाव धांधली के सबूत जुटाने में कुल 6 महीने का समय लगा है

Election Commission Vs Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार (7 अगस्त) को कर्नाटक के एक विधानसभा क्षेत्र का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर धांधली करके भारतीय जनता पार्टी (BJP) को फायदा पहुंचाया गया। उन्होंने 'वोट चोरी' शीर्षक से पत्रकारों के समक्ष कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र के वोटर लिस्ट के आंकड़े पेश कर धांधली का दावा किया। राहुल गांधी ने कहा कि कथित चुनाव धांधली के सबूत जुटाने में कुल छह महीने का समय लगा है। उन्होंने दावा किया कि चुनाव आयोग (ECI) वोटर लिस्ट को मशीन के पढ़ने योग्य (मशीन रीडेबल) डेटा उपलब्ध नहीं करा रहा है ताकि ये सब पकड़ा नहीं जा सके।

चुनाव आयोग ने राहुल गांधी से मांगा जवाब

कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राहुल गांधी से वोटर लिस्ट से बाहर किए गए मतदाताओं और अयोग्य वोटर्स के नाम साइन करके घोषणापत्र के साथ शेयर करने को कहा है। कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को एक पत्र लिखा है। ANI के मुताबिक इसमें कहा गया है, "ज्ञात हुआ है कि आज आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आपने पैरा 3 में उल्लिखित मतदाता सूची में अपात्र मतदाताओं को शामिल करने और पात्र मतदाताओं को बाहर करने का उल्लेख किया थाआपसे अनुरोध है कि आप मतदाता पंजीकरण नियम, 1960 के नियम 20(3)(b) के अंतर्गत संलग्न घोषणा/शपथ पर साइन करके ऐसे मतदाताओं के नाम सहित वापस भेजें ताकि आवश्यक कार्यवाही शुरू की जा सके।"

कर्नाटक में गड़बड़ी का लगाया सबसे बड़ा आरोप

राहुल गांधी ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनकी टीम ने बेंगलुरु मध्य लोकसभा सीट के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र के डेटा का विश्लेषण किया और फिर गड़बड़ी का पता किया। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी बेंगलुरु मध्य लोकसभा सीट के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में छह में पिछड़ गई, लेकिन महादेवपुरा में उसे एकतरफा वोट मिला। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, राहुल गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में 1,00,250 मतों की चोरी की गई।

उन्होंने कहा, "एक पते पर 50-50 मतदाता थे...कई जगहों पर नाम एक थे, फोटो अलग अलग थे।" कांग्रेस नेता ने कहा, "हमारे संविधान में जो बातें निहित हैं वो इस तथ्य पर आधारित हैं कि एक व्यक्ति को एक वोट का अधिकार होगा। सवाल यह है कि अब यह विचार कितना सुरक्षित है कि एक व्यक्ति को एक वोट अधिकार मिलेगा?" राहुल गांधी ने कहा, "पिछले कुछ समय से जनता में एक संदेह था। सत्ता विरोधी माहौल दल के खिलाफ होता है, लेकिन भाजपा इकलौती ऐसी पार्टी जिसके खिलाफ यह माहौल नहीं होता।"

हरियाणा का भी किया जिक्र

सब समाचार

+ और भी पढ़ें