BJP vs Congress over Operation Sindoor: कांग्रेस ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के संदर्भ में विदेश मंत्री एस. जयशंकर के एक कथित टिप्पणी को लेकर सोमवार (19 मई) को कहा कि यह अपराध है और पाप की कैटेगरी में आता है। कांग्रेस ने कहा कि इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री को जवाब देना चाहिए। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि देश को सच जानने का पूरा हक है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि वह तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं और पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं।