Get App

'राहुल गांधी पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं': विदेश मंत्री पर कांग्रेस के बयान से भड़की BJP, जानें क्या है पूरा मामला

BJP vs Congress over Operation Sindoor: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोमवार (19 मई) को कांग्रेस नेता पवन खेड़ा पर निशाना साधा, जब उन्होंने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर पर सवाल उठाए कि उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित किया था

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड May 19, 2025 पर 5:03 PM
'राहुल गांधी पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं': विदेश मंत्री पर कांग्रेस के बयान से भड़की BJP, जानें क्या है पूरा मामला
BJP vs Congress over Operation Sindoor: BJP ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि वह पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं

BJP vs Congress over Operation Sindoor: कांग्रेस ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के संदर्भ में विदेश मंत्री एस. जयशंकर के एक कथित टिप्पणी को लेकर सोमवार (19 मई) को कहा कि यह अपराध है और पाप की कैटेगरी में आता है। कांग्रेस ने कहा कि इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री को जवाब देना चाहिए। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि देश को सच जानने का पूरा हक है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि वह तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं और पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं।

कांग्रेस और राहुल गांधी ने जयशंकर के एक बयान का वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया है कि पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर हमलों से पहले, भारत सरकार ने पाकिस्तान को इस बारे में सूचित किया था। हालांकि, विदेश मंत्रालय ने शनिवार को इस तरह के दावों को गलत बताया कि विदेश मंत्री जयशंकर ने माना था कि भारत ने 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू होने से पहले पाकिस्तान को सचेत किया था।

राहुल गांधी ने सोमवार को X पर पोस्ट किया, "क्या विदेश मंत्री जयशंकर की चुप्पी सब कुछ बता नहीं रही है? यह घातक है। इसलिए, मैं फिर से पूछूंगा कि हमने कितने भारतीय विमान गंवा दिए क्योंकि पाकिस्तान को पहले से पता था?" उन्होंने आरोप लगाया कि यह कोई चूक नहीं थी, बल्कि यह एक अपराध है। राहुल ने यह भी कहा कि देश को सच जानने का हक है।

इसके अलावा कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने पत्रकारों से कहा, "राहुल गांधी ने विदेश मंत्री के बयान पर कुछ सवाल पूछे हैं। यह बहुत महत्वपूर्ण इसलिए हो जाता है, क्योंकि पिछले एक हफ्ते में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अलग-अलग देशों में एक बात दोहराते रहे कि उन्होंने युद्ध रुकवाने के लिए मध्यस्थता की।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें