Get App

Ram Navami 2025: बंगाल में रामनवमी जुलूस पर हमले का दावा! BJP ने पथराव के भी लगाए आरोप, शेयर किया वीडियो

Ram Navami In West Bengal: देश भर में रविवार 6 अप्रैल को रामनवमी मनाई गई। पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की गई थी। भारतीय जनता पार्टी (BJP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) दोनों ने पूरे राज्य में कई रैलियां आयोजित कीं। इस बीच, बीजेपी ने एक जुलूस पर हमले का दावा किया है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Apr 07, 2025 पर 8:36 AM
Ram Navami 2025: बंगाल में रामनवमी जुलूस पर हमले का दावा! BJP ने पथराव के भी लगाए आरोप, शेयर किया वीडियो
Ram Navami In West Bengal: पश्चिम बंगाल पुलिस का दावा है कि कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है

Ram Navami In West Bengal: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के पार्क सर्कस सेवन पॉइंट इलाके में रामनवमी जुलूस के दौरान श्रद्धालुओं पर हमला करने का दावा किया गया है। बंगाल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद डॉ. सुकांत मजूमदार ने रविवार देर रात दावा किया कि कोलकाता के पार्क सर्कस सेवन पॉइंट इलाके में रामनवमी की शोभायात्रा पर हमला किया गया। भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पश्चिम बंगाल इकाई ने कथित हमले के एक वीडियो शेयर कर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) सरकार पर राज्य में हिंदुओं के खिलाफ 'टारगेटेड हिंसा' को रोकने में विफल रहने का आरोप लगाया।

भगवा पार्टी ने आरोप लगाया कि भारी पुलिस बल की मौजूदगी के बावजूद अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। मजूमदार ने रविवार देर रात दावा किया कि कोलकाता के पार्क सर्कस सेवन पॉइंट इलाके में रामनवमी की शोभायात्रा पर पथराव किया गया। बीजेपी प्रमुख ने आरोप लगाया कि हमले के दौरान गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। मजूमदार ने भी टीएमसी सरकार की आलोचना की। उन्होंने अगले साल पार्क सर्कस से एक और भी "बड़ा" और "शक्तिशाली" राम नवमी जुलूस निकालने का वादा किया।

मजूमदार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "रामनवमी का जुलूस जैसे ही लौटा, वैसे ही कोलकाता के पार्क सर्कस सेवन पॉइंट इलाके में हिंदू भक्तों पर बर्बर हमला किया गया। सिर्फ भगवा झंडा ले जाने के कारण वाहनों पर पत्थर बरसाए गए। घटनास्थल पर अराजकता फैल गई। पुलिस कहां थी? वह वहीं पर थी और चुपचाप सब देख रही थी।" मजूमदार ने आरोप लगाया कि पुलिस ने निर्दोष हिंदुओं की रक्षा के लिए एक भी कदम नहीं उठाया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें