Ram Navami In West Bengal: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के पार्क सर्कस सेवन पॉइंट इलाके में रामनवमी जुलूस के दौरान श्रद्धालुओं पर हमला करने का दावा किया गया है। बंगाल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद डॉ. सुकांत मजूमदार ने रविवार देर रात दावा किया कि कोलकाता के पार्क सर्कस सेवन पॉइंट इलाके में रामनवमी की शोभायात्रा पर हमला किया गया। भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पश्चिम बंगाल इकाई ने कथित हमले के एक वीडियो शेयर कर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) सरकार पर राज्य में हिंदुओं के खिलाफ 'टारगेटेड हिंसा' को रोकने में विफल रहने का आरोप लगाया।