Get App

चीन से रेयर अर्थ मिनरल्स की सप्लाई सामान्य नहीं हुई तो कई फैक्ट्रियां बंद होने से हजारों नौकरियां खत्म हो जाएंगी

इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ELCINA) ने कहा है कि नोएडा और दक्षिण भारत में सीधे तौर पर 5,000 से 6,000 नौकरियों और अप्रत्यक्ष रूप से 15,000 रोजगार के लिए बड़ा खतरा पैदा हो सकता है। इस साल अप्रैल में चीन ने 7 रेयर अर्थ एलिमेंट्स की सप्लाई के लिए लाइसेंसिंग शुरू कर दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 23, 2025 पर 4:38 PM
चीन से रेयर अर्थ मिनरल्स की सप्लाई सामान्य नहीं हुई तो कई फैक्ट्रियां बंद होने से हजारों नौकरियां खत्म हो जाएंगी
स्मार्टफोन में रेयर अर्थ मैगनेट्स का काफी इस्तेमाल होता है। ऐ

अगर चीन से रेयर अर्थ मिनरल्स की सप्लाई सामान्य नहीं हुई तो स्मार्टफोन, टीवी और ऑडियो इक्विपमेंट की मैन्युफैक्चरिंग खतरे में पड़ सकती है। दरअसल, चीन के सप्लाई घटाने के बाद से इन आइटम्स के उत्पादन की कॉस्ट काफी बढ़ गई है। इंडस्ट्री से जुड़े लोगों और एनालिस्ट्स का कहना है कि आगे बड़ी समस्या पैदा होने जा रही है। ऑडियो और वेयरेबल डिवाइसेज के उत्पादन पर इसका असर पड़ना शुरू हो गया है। कई कंपनियां अब मैन्युफैक्चरिंग करने की जगह चीन से फिनिश्ड प्रोडक्ट्स का आयात करने लगी हैं।

चीन ने अप्रैल में एक्सपोर्ट के लिए लाइसंसिंग शुरू की

इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ELCINA) ने कहा है कि नोएडा और दक्षिण भारत में सीधे तौर पर 5,000 से 6,000 नौकरियों और अप्रत्यक्ष रूप से 15,000 रोजगार के लिए बड़ा खतरा पैदा हो सकता है। इस साल अप्रैल में चीन ने 7 रेयर अर्थ एलिमेंट्स की सप्लाई के लिए लाइसेंसिंग शुरू कर दी। उसके बाद से इंडिया में इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइसेज कंपनियों की मुश्किल बढ़ने लगी। छोटे-बड़े कई इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स में इन रेयर अर्थ मिनरल्स का इस्तेमाल होता है।

रेयर अर्थ मिनरल्स का 90 फीसदी उत्पादन चीन में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें