RBI MPC: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक इस सप्ताह शुरू हो गई है। RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा की अध्यक्षता में यह समिति अपनी द्विमासिक मौद्रिक नीति की समीक्षा कर रही है। समिति इस दौरान रेपो रेट, लिक्विडिटी, CPI इन्फ्लेशन और GDP वृद्धि जैसे कई आर्थिक मापदंडों पर विचार करेगी। RBI की मौद्रिक नीति समिति की बैठक 4 अगस्त से शुरू हुई है। इस मीटिंग के नतीजों की घोषणा गवर्नर संजय मल्होत्रा 6 अगस्त को सुबह 10:00 बजे करेंगे। बता दें कि उनका संबोधन RBI के आधिकारिक YouTube चैनल पर लाइव प्रसारित किया जाएगा।