Pooja Pal News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विधानसभा में तारीफ करने के बाद कौशांबी जिले के चायल क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल को पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है। अखिलेश ने सीएम योगी की सराहना करने के कुछ घंटे बाद ही यह कदम उठाया है। विधानसभा के मानसून सत्र में आयोजित विजन-2047 पर अनवरत 24 घंटे की चर्चा में शामिल पूजा ने कहा कि उनके पति के हत्यारे गैंगस्टर अतीक अहमद को मौजूदा सरकार की अपराध विरोधी नीतियों ने जमीन पर ला दिया।