Get App

Pooja Pal: शादी के 9 दिन बाद ही 25 साल की उम्र में हुईं विधवा, सपा से निष्कासित विधायक पूजा पाल कौन हैं?

Pooja Pal News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के चायल क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (SP) की विधायक पूजा पाल को पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है। विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान पूजा ने सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा था कि उनके पति के हत्यारे गैंगस्टर अतीक अहमद को मौजूदा बीजेपी सरकार की अपराध विरोधी नीतियों ने जमीन पर ला दिया

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Aug 14, 2025 पर 5:16 PM
Pooja Pal: शादी के 9 दिन बाद ही 25 साल की उम्र में हुईं विधवा, सपा से निष्कासित विधायक पूजा पाल कौन हैं?
Pooja Pal News: अखिलेश यादव ने सीएम योगी की सराहना करने के कुछ घंटे बाद ही यह कदम उठाया है

Pooja Pal News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विधानसभा में तारीफ करने के बाद कौशांबी जिले के चायल क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल को पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है। अखिलेश ने सीएम योगी की सराहना करने के कुछ घंटे बाद ही यह कदम उठाया है। विधानसभा के मानसून सत्र में आयोजित विजन-2047 पर अनवरत 24 घंटे की चर्चा में शामिल पूजा ने कहा कि उनके पति के हत्यारे गैंगस्टर अतीक अहमद को मौजूदा सरकार की अपराध विरोधी नीतियों ने जमीन पर ला दिया।

पूजा पाल ने इसका सारा श्रेय मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को देते हुए कहा, "मेरे पति के हत्यारे अतीक अहमद को मुख्यमंत्री ने मिट्टी में मिलाने का काम किया।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने मेरे छिपे हुए आंसू देखे जिसे वर्षों तक किसी ने नहीं देखा

अखिलेश ने किया निष्कासित

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पूजा पाल को भेजे गए पत्र में कहा है, "आपके द्वारा पार्टी विरोधी गतिविधियां की गई है। आपको सचेत करने के उपरांत भी आपने इस तरह की गतिविधियां बंद नहीं की, जिस कारण पार्टी को काफी नुकसान हुआ है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें