उत्तर प्रदेश के संभल से रामनवमी के दिन शाही जामा मस्जिद के ठीक सामने बनी सत्यव्रत पुलिस चौकी का उद्धघाटन हो गया है। बता दें कि ये चौकी ठीक जामा मस्जिद के सामने हैं और ये उसी इलाके में बन रही है, जहां पिछले दिनों भारी हिंसा हुई थी। पिछले कुछ दिनों से ये पुलिस चौकी राजनीति और विवादों के केंद्र में भी रहा। संभल में बनी सत्यव्रत पुलिस चौकी का एक 8 साल की बच्ची ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान चौकी पर डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया, एसपी कृष्ण विश्नोई, सीओ संभल अनुज चौधरी मौके पर मौजूद रहे।