Get App

'सीएम की सेहत...', नीतीश कुमार पर भड़कीं सपा सांसद इकरा हसन, महिला डॉक्टर का हिजाब हटाने पर बवाल

यह घटना एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान हुई, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 1,200 से ज्यादा आयुष डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र दे रहे थे। इसी दौरान हिजाब पहने एक महिला डॉक्टर उनके पास आईं। नीतीश कुमार उनसे बात कर रहे थे और ऐसा लग रहा था कि वे उनसे हिजाब हटाने को कह रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 16, 2025 पर 4:05 PM
'सीएम की सेहत...', नीतीश कुमार पर भड़कीं सपा सांसद इकरा हसन, महिला डॉक्टर का हिजाब हटाने पर बवाल
बिहार के सीएम नीतीश कुमार के एक मुस्लिम महिला का हिजाब हटाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है।

बिहार के सीएम नीतीश कुमार के एक मुस्लिम महिला का हिजाब हटाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद विपक्षी दल लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर हैंवहीं इनसबके बीच समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने भी सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है। संसद से बाहर मीडिया से बात करते हुए सांसद इकरा हसन ने कहा, "दुख की बात है कि राज्य में सबसे ऊंचे पद पर बैठे व्यक्ति ने ऐसा काम किया... हमें सीएम की सेहत की चिंता है। "

पार्टी ने किया बचाव 

वहीं जनता दल (यूनाइटेड) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बचाव किया है। यह सफाई उस वीडियो के सामने आने के बाद दी गई, जिसमें एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान वे एक मुस्लिम महिला डॉक्टर का हिजाब हटाते नजर आ रहे हैं। वीडियो के वायरल होते ही इस पर काफी नाराज़गी दिखी और विपक्षी दलों ने मुख्यमंत्री पर महिलाओं का अपमान करने और निजी व धार्मिक आज़ादी में दखल देने का आरोप लगाया। इस पर बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता ज़मा खान ने कहा कि मुख्यमंत्री की कार्रवाई को गलत तरीके से दिखाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार महिलाओं और बच्चों का सम्मान करते हैं और उन्होंने यह काम किसी गलत मंशा से नहीं, बल्कि प्यार और सम्मान के साथ किया। ज़मा खान के मुताबिक, मुख्यमंत्री चाहते थे कि लोग एक सफल मुस्लिम महिला डॉक्टर का चेहरा देखें और उससे प्रेरणा लें

क्या हुआ था इवेंट में

यह घटना एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान हुई, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 1,200 से ज्यादा आयुष डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र दे रहे थे। इसी दौरान हिजाब पहने एक महिला डॉक्टर उनके पास आईं। नीतीश कुमार उनसे बात कर रहे थे और ऐसा लग रहा था कि वे उनसे हिजाब हटाने को कह रहे हैं। लेकिन महिला के कुछ कहने से पहले ही उन्होंने उनका हिजाब नीचे कर दिया, जिससे उनका चेहरा दिखाई देने लगा। इस दौरान पीछे खड़े कुछ लोग हंसते नजर आए, जबकि उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी बीच में दखल देते दिखे।

इस घटना के बाद कांग्रेस ने मुख्यमंत्री की कड़ी आलोचना की और इसे “घिनौना” करार दिया। पार्टी ने नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि इस घटना ने बिहार में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने भी इस मामले की निंदा कीपार्टी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि यह घटना जेडीयू-बीजेपी गठबंधन के महिलाओं और धार्मिक आज़ादी के प्रति नजरिए को दिखाती है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें