Sanjay Singh House Arrest In Srinagar: जम्मू-कश्मीर में कड़े जन सुरक्षा अधिनियम (PSA) के तहत आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शनकारियों एवं सुरक्षाबलों के बीच हिंसक झड़पों और 80 से अधिक लोगों को हिरासत में लेने के बाद गुरुवार (11 सितंबर) को डोडा जिले और आसपास के इलाकों में तनाव व्याप्त हो गया। आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को आरोप लगाया कि मेहराज मलिक की गिरफ्तारी के खिलाफ उनके विरोध प्रदर्शन से पहले उन्हें श्रीनगर में नजरबंद कर दिया गया है।