Shahid Afridi's YouTube Channel Banned In India: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले को लेकर भारतीय सेना के खिलाफ जहर उगलने के कुछ दिनों बाद पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के यूट्यूब चैनल को भारत में बैन कर दिया गया है। 47 वर्षीय अफरीदी हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर भारतीय सेना के खिलाफ अपनी आपत्तिजनक बयानों के लिए हाल के दिनों में सवालों के घेरे में आ गए हैं। पाकिस्तान के लिए 500 से अधिक मैच खेलने वाले अफरीदी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 भारतीय पर्यटकों की मौत के बाद पर्याप्त सतर्कता नहीं बरतने के लिए कई मौकों पर भारतीय सेना को दोषी ठहराया है।