Get App

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल 7 दिसंबर को कर रहे हैं शादी? इस दावे का पूरा सच क्या

पहले ये शादी सांगली में होने वाली थी, लेकिन स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत खराब होने और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उसी सुबह इसे टाल दिया गया था। इसके तुरंत बाद, पलाश को भी अस्पताल ले जाया गया, कथित तौर पर इस स्थिति से उपजे तनाव और सदमे के कारण उनकी तबीयत बिगड़ी थी

Edited By: Shubham Sharmaअपडेटेड Dec 02, 2025 पर 6:27 PM
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल 7 दिसंबर को कर रहे हैं शादी? इस दावे का पूरा सच क्या
अब ऐसी अटकलें सामने आ रही हैं कि स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल 7 दिसंबर को शादी करने वाले हैं

भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिशियन पलाश मुच्छल तब से चर्चा में हुए हैं, जब से मंधाना परिवार में आई एक मेडिकल इमरजेंसी के कारण उन दोनों शादी को अचानक टाल दिया गया। अब, सोशल मीडिया पर अटकलों का एक नया दौर चल रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह कपल आखिरकार 7 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने वाला है। दोनों ही परिवारों में से किसी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन अब ये कयास लगाए जा रहे हैं और काफी तेजी से ये खबर फैल रही है।

हालांकि, स्मृति मंधाना के भाई श्रवण मंधाना ने इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया है। हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए उन्होंने साफ किया, "मुझे इन अफवाहों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल यह (शादी) अभी भी स्थगित है।"

पहले ये शादी सांगली में होने वाली थी, लेकिन स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत खराब होने और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उसी सुबह इसे टाल दिया गया था।

इसके तुरंत बाद, पलाश को भी अस्पताल ले जाया गया, कथित तौर पर इस स्थिति से उपजे तनाव और सदमे के कारण। बाद में उनकी मां ने बताया कि उन्हें IV सपोर्ट पर रखा गया था और छुट्टी देने से पहले कई टेस्ट भी किए गए थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें