Barabanki: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सोमवार तड़के एक शिव मंदिर में दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 40 से अधिक घायल हो गए हैं। घटना जिले के प्रसिद्ध अवसानेश्वर महादेव मंदिर परिसर में तब हुई, जब सावन के तीसरे सोमवार पर दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु कतार में लगे थे।