जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर हुई सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक में कई अहम फैसले हुए। इनमें से एक फैसला यह रहा कि नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग (Pakistan High Commission) में डिफेंस, मिलिट्री, नौसेना और वायु सेना के सलाहकारों को अवांछित व्यक्ति घोषित कर दिया गया है। उन्हें भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है और ऐसा करने के लिए उनके पास एक हफ्ते का समय है। इसके अलावा भारत ने इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग से अपने डिफेंस, नेवी और वायु सेना सलाहकारों को वापस बुलाने का फैसला किया है। संबंधित उच्चायोगों में ये पद निरस्त माने जाएंगे।