Get App

Tahawwur Rana News: मोस्ट वांटेड आतंकी तहव्वुर राणा 18 दिन रहेगा NIA की कस्टडी में, उगलेगा 26/11 हमले का राज

Tahawwur Rana News: साल 2008 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने 18 दिन की NIA की कस्टडी में भेज दिया है। एजेंसी ने कोर्ट से 20 दिन की रिमांड मांगी थी। स्पेशल NIA जज चंद्रजीत सिंह ने बंद कमरे में मामले की सुनवाई की देर रात 2 बजे आदेश दिया गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 11, 2025 पर 8:41 AM
Tahawwur Rana News: मोस्ट वांटेड आतंकी तहव्वुर राणा 18 दिन रहेगा NIA की कस्टडी में, उगलेगा 26/11 हमले का राज
Tahawwur Rana News: तहव्वुर राणा पाकिस्तानी सेना में डॉक्टर था। इसके बाद आतंकवादी बन गया।

साल 2008 के मुंबई हमलों में 166 निर्दोष लोगों की जान गई थी। इसके साजिशकर्ता तहव्वुर राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया जा चुका है। राणा को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने 18 दिन की हिरासत में भेज दिया है। पटियाला हाउस कोर्ट ने देर रात तक सुनवाई चली। इसके बाद 18 दिन की NIA कस्टडी में भेजने का आदेश दिया गया है। जांच एजेंसी ने तहव्वुर राणा की 20 दिन की हिरासत की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने 18 दिन की कस्टडी मंजूर की है। उसे कड़ी सुरक्षा में NIA हेडक्वार्टर ले जाया गया, जहां दिन में उससे पूछताछ शुरू होगी।

64 साल के तहव्वुर राणा को विशेष विमान से अमेरिका से दिल्ली लाया गया। अमेरिकी गल्फस्ट्रीम G550 विमान दिल्ली के पालम टेक्निकल एयरपोर्ट पर लैंड हुआ था। भारत पहुंचने के बाद राणा की पहली तस्वीर भी सामने आई। जिसमें नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) के अधिकारी उसे पकड़े हुए नजर आए। राणा को दिल्ली की तिहाड़ जेल में हाई सिक्योरिटी वार्ड में रखा जाएगा।

NIA ने कोर्ट में रखीं ये दलीलें

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, NIA ने कोर्ट में कहा कि मुंबई हमले की साजिश का पर्दाफाश करने के लिए हिरासत में लेकर पूछताछ करना बहुत जरूरी है। आतंकी हमलों को अंजाम देने में राणा की भूमिका की भी जांच करेंगे। मुंबई हमले के दूसरे आरोपी डेविड कोलमैन हेडली ने भारत आने से पहले तहव्वुर राणा के साथ पूरे ऑपरेशन पर चर्चा की थी। हमले के दौरान चुनौतियों का अनुमान लगाते हुए हेडली ने राणा को एक ईमेल भेजा था। जिसमें उसने अपने सामान और संपत्तियों का ब्योरा दिया था। हेडली ने राणा को साजिश में इलियास कश्मीरी और अब्दुर रहमान के शामिल होने की भी जानकारी दी थी। NIA की तरफ से वकील दयान कृष्णन ने पक्ष रखा। वहीं राणा की तरफ से वकील पीयूष सचदेवा ने मामले की पैरवी की थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें