Get App

भारत-US के बीच व्यापार समझौते को लेकर बातचीत जारी, बहुत कुछ हो चुका है, बहुत कुछ होना बाकी: पीयूष गोयल

केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत पहले ही ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त अरब अमीरात, मॉरीशस, ब्रिटेन और चार यूरोपीय देशों के समूह ईएफटीए के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर कर चुका है। साथ ही उन्होंने बताया कि भारत और चीन संबंध धीरे-धीरे सामान्य स्थिति की ओर बढ़ रहे हैं, जैसे-जैसे सीमा मुद्दे सुलझते जाएंगे, तनाव कम होना स्वाभाविक परिणाम होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 02, 2025 पर 4:52 PM
भारत-US के बीच व्यापार समझौते को लेकर बातचीत जारी, बहुत कुछ हो चुका है, बहुत कुछ होना बाकी: पीयूष गोयल
भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर मार्च से बातचीत हो रही है। अब तक पांच दौर की बातचीत पूरी हो चुकी है। 27 अगस्त से 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के बाद,अमेरिकी टीम ने अगले दौर की वार्ता के लिए भारत की अपनी यात्रा रोक दी है

केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर बातचीत जारी है। अब तक दोनों पक्षों के बीच पांच दौर की वार्ता पूरी हो चुकी है। बहुत कुछ हो चुका है और बहुत कुछ होना बाकी है। पीयूष गोयल ने बताया कि भारत अन्य देशों के साथ भी नए व्यापार समझौते कर रहा है। यूरोपियन यूनियन,चिली,पेरू,न्यूजीलैंड,ऑस्ट्रेलिया और ओमान जैसे देशों के साथ व्यापार समझौतों पर काम हो रहा है।

उन्होंने बताया कि भारत पहले ही ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त अरब अमीरात, मॉरीशस, ब्रिटेन और चार यूरोपीय देशों के समूह ईएफटीए के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर कर चुका है। साथ ही उन्होंने बताया कि भारत और चीन संबंध धीरे-धीरे सामान्य स्थिति की ओर बढ़ रहे हैं, जैसे-जैसे सीमा मुद्दे सुलझते जाएंगे, तनाव कम होना स्वाभाविक परिणाम होगा।

उन्होंने आगे कहा कि उन्हें लगता है कि भारत और अमेरिका इस समस्या का समाधान निकाल लेंगे। यूक्रेन और रूस युद्ध में भारत रूश को कोई वित्तीय सहायता नहीं दे रहा है।

भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर मार्च से बातचीत हो रही है। अब तक पांच दौर की बातचीत पूरी हो चुकी है। 27 अगस्त से 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के बाद,अमेरिकी टीम ने अगले दौर की वार्ता के लिए भारत की अपनी यात्रा रोक दी है। यह पहले 25 अगस्त से होने वाली थी। अभी तक छठे दौर की वार्ता के लिए कोई नई तारीख तय नहीं की गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें