केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर बातचीत जारी है। अब तक दोनों पक्षों के बीच पांच दौर की वार्ता पूरी हो चुकी है। बहुत कुछ हो चुका है और बहुत कुछ होना बाकी है। पीयूष गोयल ने बताया कि भारत अन्य देशों के साथ भी नए व्यापार समझौते कर रहा है। यूरोपियन यूनियन,चिली,पेरू,न्यूजीलैंड,ऑस्ट्रेलिया और ओमान जैसे देशों के साथ व्यापार समझौतों पर काम हो रहा है।