कांग्रेस के नेतृत्व वाली तेलंगाना सरकार ने सोमवार को कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना (KLIP) में कथित घोटाले की जांच CBI को सौंपने का फैसला किया था। इसके तुरंत बाद भारत राष्ट्र समिति (BRS) MLC के कविता ने अपने चचेरे भाइयों और पार्टी नेताओं, पूर्व मंत्री टी हरीश राव और पूर्व राज्यसभा सांसद संतोष कुमार पर निशाना साधा। कविता ने उन पर “मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के साथ मिलीभगत” और उनके पिता BRS प्रमुख और पूर्व CM के चंद्रशेखर राव (KCR) के खिलाफ 'गंभीर साजिस रचने" का आरोप लगाया।