Get App

KCR की BRS में फैमिली ड्रामा! कौन हैं हरीश राव और संतोष कुमार, जिनके खिलाफ बोलना के कविता को पड़ा भारी, बाप की पार्टी से ही कटा पत्ता

Telangana Politics:C के कविता ने उन पर “मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के साथ मिलीभगत” और उनके पिता BRS प्रमुख और पूर्व CM के चंद्रशेखर राव (KCR) के खिलाफ 'गंभीर साजिस रचने" का आरोप लगाया। मंगलवार को, भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेतृत्व ने केविता को “पार्टी विरोधी गतिविधियों” के कारण पार्टी से निलंबित कर दिया

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Sep 03, 2025 पर 1:39 PM
KCR की BRS में फैमिली ड्रामा! कौन हैं हरीश राव और संतोष कुमार, जिनके खिलाफ बोलना के कविता को पड़ा भारी, बाप की पार्टी से ही कटा पत्ता
KCR की BRS में परिवारिक ड्रामा! कौन हैं हरीश राव और संतोष कुमार, जिनके खिलाफ बोलना के कविता को पड़ा भारी, बाप की पार्टी से ही कटा पत्ता

कांग्रेस के नेतृत्व वाली तेलंगाना सरकार ने सोमवार को कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना (KLIP) में कथित घोटाले की जांच CBI को सौंपने का फैसला किया था। इसके तुरंत बाद भारत राष्ट्र समिति (BRS) MLC के कविता ने अपने चचेरे भाइयों और पार्टी नेताओं, पूर्व मंत्री टी हरीश राव और पूर्व राज्यसभा सांसद संतोष कुमार पर निशाना साधा। कविता ने उन पर “मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के साथ मिलीभगत” और उनके पिता BRS प्रमुख और पूर्व CM के चंद्रशेखर राव (KCR) के खिलाफ 'गंभीर साजिस रचने" का आरोप लगाया।

मंगलवार को, भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेतृत्व ने केविता को “पार्टी विरोधी गतिविधियों” के कारण पार्टी से निलंबित कर दिया। इस पूरे मामले में जो दो नाम सबसे ज्यादा चर्चाओं में हैं- हरीश राव और संतोष कुमार, आइए उनके बारे में जानते हैं।

कौन हैं हरीश राव?

हरीश राव, 53 साल के हैं। वे 2001 में राजनीति में एक युवा नेता के रूप में जुड़े, जब केसीआर ने भारत राष्ट्र समिति (पहले तेलंगाना राष्ट्र समिति) बनाई थी। हरीश, जो KCR की बहन के बेटे हैं, पहली बार 2004 में अविभाजित आंध्र प्रदेश के सिद्धिपेट से विधायक बने थे और तब से लगातार इसी सीट पर बने हुए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें