मुंबई उपनगरीय ट्रेनों के लिए उन्नत ट्रेन सुरक्षा प्रणाली, कवच 5.0 (Advanced train protection system, Kavach 5.0) जल्द ही शुरू की जाएगी। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Railways Minister Ashwini Vaishnaw) ने मुंबई के उपनगरीय रेल नेटवर्क पर उन्नत स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली कवच 5.0 शुरू करने की योजना का खुलासा किया। रेल मंत्रालय के अनुसार, इस उन्नत सुरक्षा और सिग्नलिंग तकनीक को मुंबई के उपनगरीय रेलवे गलियारों के ऑपरेशंस के अनुरूप बनाया गया है। पीटीआई के अनुसार मंत्रालय ने कहा, "कवच 5.0 से इंटर-ट्रेन हेडवे में उल्लेखनीय कमी आने की उम्मीद है। इससे ट्रेनें ज्यादा सुरक्षित और कुशलतापूर्वक चल सकेंगी।" महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis) के साथ एक प्रेस वार्ता के दौरान, वैष्णव ने राज्य के रेलवे बुनियादी ढांचे को बढ़ाने में किए जा रहे महत्वपूर्ण कदमों पर प्रकाश डाला।