Get App

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के गोंडा में नहर में गिरी बोलेरो, 11 लोगों की दर्दनाक मौत

Uttar Pradesh Gonda: मौके पर पहुंची पुलिस और बचाव दल की टीमों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया। गाड़ी में से 11 शवों को बाहर निकाला गया, जबकि घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Aug 03, 2025 पर 12:30 PM
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के गोंडा में नहर में गिरी बोलेरो, 11 लोगों की दर्दनाक मौत
मुख्यमंत्री ने इस दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों को ₹05-05 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की हैं

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र में एक बोलेरो अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। हादसे में बोलेरो में सवार 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कई लोगों को गंभीर चोटें आई है।  गाड़ी में कुल 15 लोग सवार थे। गाड़ी में सवार लोग मोतीगंज थाना क्षेत्र के सिहागांव से खरगूपुर स्थित पृथ्वीनाथ मंदिर में जल चढ़ाने जा रहे थे, तभी उनकी बोलेरो सरयू नहर में गिर गई और डूब गई।

हादसे के बाद बचाव कार्य जारी

यह हादसा इतना भयानक था कि स्थानीय लोगों और पुलिस को गाड़ी से लोगों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। मौके पर पहुंची पुलिस और बचाव दल की टीमों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया। गाड़ी में से 11 शवों को बाहर निकाला गया, जबकि घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि गाड़ी में मौजूद कुछ लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।

CM योगी ने जताया दुख और 5 लाख की आर्थिक सहायता की घोषणा की 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें