अगर आप अक्सर ट्रेन से सफर करते हैं तो ये नजारा आपको खूब पता होगा- बड़े-बड़े सूटकेस लेकर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे लोग, ट्रेन की सीट के नीचे ठूंस ठूंसकर भरे बैग और हर एक कोने में बैग, सूटकेस और यात्रियों के सामान। अब तक रेलवे ने इस मामले में बड़ी दरियादिली दिखाई है, उसने कभी एयरलाइंस की तरह हर किलो का हिसाब-किताब नहीं किया। लेकिन जनाब, अब खेल बदलने वाला है! रेलवे अब एयर पोर्ट और फ्लाइट की तरह ही ट्रेन में भी सामान ले जाने की लिमिट तय करने की तैयारी कर रहा है।