Get App

Train Luggage Rule: ट्रेन में भी फ्लाइट की तरह बैग लिमिट! कितना ले जा पाएंगे सामान, कितना लगेगा जुर्माना? जानें सबकुछ

रेल मंत्रालय में सूचना एवं प्रचार के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने हमारे सहयोगी News18 को बताया कि यात्रियों को एयरपोर्ट की तरह ही रेलवे स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन के जरिए अपना सामान जांचने के लिए कहा जाएगा और तय सीमा से ज्यादा सामान ले जाने वालों पर पेनल्टी लगाई जाएगी

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Aug 19, 2025 पर 7:31 PM
Train Luggage Rule: ट्रेन में भी फ्लाइट की तरह बैग लिमिट! कितना ले जा पाएंगे सामान, कितना लगेगा जुर्माना? जानें सबकुछ
Train Luggage Rule:ट्रेन में भी फ्लाइट की तरह बैग लिमिट! किस क्लास में कितनी छूट, कितना लगेगा जुर्माना?

अगर आप अक्सर ट्रेन से सफर करते हैं तो ये नजारा आपको खूब पता होगा- बड़े-बड़े सूटकेस लेकर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे लोग, ट्रेन की सीट के नीचे ठूंस ठूंसकर भरे बैग और हर एक कोने में बैग, सूटकेस और यात्रियों के सामान। अब तक रेलवे ने इस मामले में बड़ी दरियादिली दिखाई है, उसने कभी एयरलाइंस की तरह हर किलो का हिसाब-किताब नहीं किया। लेकिन जनाब, अब खेल बदलने वाला है! रेलवे अब एयर पोर्ट और फ्लाइट की तरह ही ट्रेन में भी सामान ले जाने की लिमिट तय करने की तैयारी कर रहा है।

रेल मंत्रालय में सूचना एवं प्रचार के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने हमारे सहयोगी News18 को बताया कि यात्रियों को एयरपोर्ट की तरह ही रेलवे स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन के जरिए अपना सामान जांचने के लिए कहा जाएगा और तय सीमा से ज्यादा सामान ले जाने वालों पर पेनल्टी लगाई जाएगी।

बिज़नेस टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस योजना के पहले फेज में प्रयागराज, मिर्जापुर, कानपुर और अलीगढ़ जंक्शन जैसे स्टेशन शामिल होंगे। अगर यह व्यवस्था ठीक से काम करती है, तो इसे धीरे-धीरे और शहरों में भी लागू किया जाएगा।

तो, ये नए नियम क्या हैं? आप कितना सामान ले जा सकते हैं? और अगर आपके बैग का वजन ज्यादा निकला तो आपको कितना जुर्माना भरना पड़ सकता है? इस वीडियो में आज इन सभी जरूरी सवालों के जवाब जानते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें