Hyperloop Tube: देश में अब पब्लिक ट्रांसपोर्ट का चेहरा बदलने वाला है। भारतीय रेलवे अब वंदे भारत और नमो भारत सेमी हाई स्पीड ट्रेन के बाद सुपर हाई स्पीड ट्रेन की तरफ बढ़ रहा है। भारत में हाइपरलूप की भी टेस्टिंग की जा रही है। इस हाइपरलूप के जरिए दिल्ली से पटना तक की 1,040 किलोमीटर की दूरी बस 1 घंटे में पूरी की जा सकेगी। वहीं दिल्ली से हरिद्वार जाने मात्र 20 मिनट का समय लगेगा।बता दें कि केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अभी हाल ही में IIT मद्रास में हाइपरलूप टेस्टिंग फैसिलिटी का दौरा किया।