UP-Bihar Weather Today: उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों में बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि होने, आंधी आने और बिजली गिरने की घटनाओं में 80 से अधिक लोगों की जान चली गई है। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी-बिहार में गुरुवार (10 अप्रैल) को आए आंधी-तूफान के कारण 83 लोगों की मौत हो गई। 83 में में 61 मौतें बिहार में हुई है। जबकि 22 मौतें उत्तर प्रदेश में हुईं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारियों को प्रभावित इलाकों का दौरा करने और प्रभावित लोगों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।