Get App

UP-Bihar Weather Today: यूपी-बिहार में आंधी-बारिश और आसमानी बिजली का कहर, इन जिलों में 83 लोगों की मौत

UP-Bihar Weather Today: यूपी-बिहार में गुरुवार (10 अप्रैल) को आए आंधी-तूफान के कारण 83 लोगों की मौत हो गई। 83 में में 61 मौतें बिहार में हुई है। जबकि 22 मौतें उत्तर प्रदेश में हुईं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारियों को प्रभावित इलाकों का दौरा करने और प्रभावित लोगों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Apr 11, 2025 पर 12:17 PM
UP-Bihar Weather Today: यूपी-बिहार में आंधी-बारिश और आसमानी बिजली का कहर, इन जिलों में 83 लोगों की मौत
UP-Bihar Weather Today: यूपी और बिहार मे आंधी-तूफान एवं बारिश ने कहर बरपा रखा है

UP-Bihar Weather Today: उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों में बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि होने, आंधी आने और बिजली गिरने की घटनाओं में 80 से अधिक लोगों की जान चली गई है। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी-बिहार में गुरुवार (10 अप्रैल) को आए आंधी-तूफान के कारण 83 लोगों की मौत हो गई। 83 में में 61 मौतें बिहार में हुई है। जबकि 22 मौतें उत्तर प्रदेश में हुईं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारियों को प्रभावित इलाकों का दौरा करने और प्रभावित लोगों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

अधिकारियों ने बताया कि इन घटनाओं का संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने प्रभावित जिलों के अधिकारियों को पूरी तैयारी के साथ राहत अभियान चलाने का निर्देश दिया है। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को प्रभावित इलाकों का दौरा करने, राहत प्रयासों की कड़ी निगरानी करने और प्रतिकूल मौसम से प्रभावित लोगों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने का गुरुवार को निर्देश दिया।

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि फसलों को हुए नुकसान का विस्तृत आकलन किया जाए। इसके बाद राज्य सरकार को इसकी रिपोर्ट तुरंत सौंपी जाए। इससे प्रशासन को उचित कार्रवाई करने और प्रभावित किसानों के लिए सहायता उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। बयान में कहा गया है कि आदित्यनाथ ने इस बात पर भी जोर दिया कि घायलों को शीघ्र और पर्याप्त इलाज मिलना चाहिए।

सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें