Get App

यूपी के वाहन मालिकों को सीएम योगी का दिवाली गिफ्ट, 5 साल तक के सभी लंबित E-चालान माफ

UP E-challans cancels: उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने बड़ा फैसला लेते हुए साल 2017 से 2021 तक के सभी ई-चालानों को खत्म करने की घोषणा की है। साल 2017 से 2021 तक यानी पांच साल के दौरान काटे गए लाखों ई-चालान अब कानून के तहत अपने आप समाप्त माने जाएंगे। यानी जिन चालानों पर अदालतों में कार्रवाई लंबित थी वे अब मान्य नहीं रहेंगे

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Sep 16, 2025 पर 7:35 PM
यूपी के वाहन मालिकों को सीएम योगी का दिवाली गिफ्ट, 5 साल तक के सभी लंबित E-चालान माफ
UP E-challans cancels: उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने दिवाली से पहले बड़ा फैसला लिया है

UP E-challans cancels: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने दिवाली से पहले ही यूपी के लाखों वाहन मालिकों को 'राहत' का तोहफा दिया। उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने बड़ा फैसला लेते हुए साल 2017 से 2021 तक के सभी ई चालानों को खत्म करने की घोषणा की है। साल 2017 से 2021 तक यानी पांच साल के दौरान काटे गए लाखों ई-चालान अब कानून के तहत अपने आप समाप्त माने जाएंगे। यानी जिन चालानों पर अदालतों में कार्रवाई लंबित थी वे अब मान्य नहीं रहेंगे। इससे राज्य के लाखों वाहन मालिकों को बड़ी राहत मिलेगी।

अगर आपका चालान मामला कोर्ट में लंबित है तो अब पोर्टल पर 'Disposed-Abated' लिखकर आएगा। वहीं, अगर परिवहन कार्यालय में मामला लंबित है और समय सीमा निकल चुकी है तो 'Closed-Time-Bar' लिखकर आएगा।

इन चालानों से जुड़े अब सभी फिटनेस, परमिट, वाहन ट्रांसफर और हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) जैसे से जुड़ी रुकावटों की टेंशन खत्म हो जाएंगे। हालांकि, टैक्स से संबंधिता चालानों को कोई राहत नहीं मिलेगी। आदेश के मुताबिक, सिर्फ पुराने ई-चालानों की वजह से वाहन मालिकों को अब कोई दिक्कत नहीं होगी।

अधिकारियों ने कहा कि यह राहत टैक्स संबंधी मामलों पर लागू नहीं होगी। उनका निपटारा केवल टैक्स कानूनों के तहत किया जाएगा। इस कदम से 12.9 लाख से ज्यादा मामलों का निपटारा हो जाएगा, जिससे भारी भरकम लंबित मामले समाप्त हो जाएंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें