Get App

SIR: नोएडा में SIR के तहत कल से घर-घर जाकर होगा वोटरों का वेरिफिकेशन, 7 फरवरी 2026 को जारी होगी अंतिम सूची

Noida Voter Verification SIR: जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी मेधा रूपम ने बताया कि इस अभियान के तहत मतदाता सूची में शामिल होने के लिए सभी योग्य व्यक्तियों को मौका मिलेगा। इसके साथ ही वोटर लिस्ट और वोटर आईडी कार्ड में मौजूद गलतियां सुधारी जाएंगी

Edited By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 03, 2025 पर 4:10 PM
SIR: नोएडा में SIR के तहत कल से घर-घर जाकर होगा वोटरों का वेरिफिकेशन, 7 फरवरी 2026 को जारी होगी अंतिम सूची
इसके तहत ऐसे नाम जो अब पात्रता, योग्यता के दायरे में नहीं हैं, या जिनकी मृत्यु हो चुकी है या जो स्थानांतरित हो गए हैं, उनके नाम सूची से हटाए जाएंगे

SIR In Noida: गौतमबुद्ध नगर जिले में विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची को अपडेट करने के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कल यानी 4 नवंबर से शुरू हो रहा है। चुनाव आयोग के निर्देश पर यह प्रक्रिया शुरू की जा रही है, जिसकी शुरुआत बिहार से हुई थी और अब उत्तर प्रदेश समेत 12 राज्यों में यह चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी योग्य मतदाता सूची में शामिल हों, और गलतियों को सुधारा जा सके।

SIR का क्या है उद्देश्य और क्या होगी प्रक्रिया?

जिलाधिकारी (DM) और जिला निर्वाचन अधिकारी मेधा रूपम ने बताया कि इस अभियान के तहत मतदाता सूची में शामिल होने के लिए सभी योग्य व्यक्तियों को मौका मिलेगा। इसके साथ ही वोटर लिस्ट और वोटर आईडी कार्ड में मौजूद गलतियां सुधारी जाएंगी। ऐसे नाम जो अब पात्रता, योग्यता के दायरे में नहीं हैं, या जिनकी मृत्यु हो चुकी है या जो स्थानांतरित हो गए हैं, उनके नाम सूची से हटाए जाएंगे।

फॉर्म भरने की प्रक्रिया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें