Get App

UP Weather Update: 5 अगस्त को यूपी में कहर बरपाएगा मॉनसून, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट!

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून का असर लगातार बना हुआ है और अब इसका प्रभाव और तेज हो गया है। मौसम विभाग ने 5 अगस्त को कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है क्योंकि अगले 24 घंटे काफी चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 05, 2025 पर 7:15 AM
UP Weather Update: 5 अगस्त को यूपी में कहर बरपाएगा मॉनसून, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट!
UP Weather Update: मौसम विभाग का कहना है कि मॉनसून की सक्रियता अभी बनी रहेगी।

उत्तर प्रदेश में इस समय मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय है और इसका असर लगातार तेज होता जा रहा है। राज्य के कई हिस्सों में बीते कुछ दिनों से रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन पर खासा असर पड़ा है। मौसम विभाग ने 5 अगस्त के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है। आने वाले 24 घंटे कई जिलों के लिए काफी संवेदनशील माने जा रहे हैं। खासकर पश्चिमी और पूर्वी यूपी के इलाकों में मौसम का मिजाज बेहद बिगड़ा हुआ रहेगा।

लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है। प्रशासन ने भी स्थिति को देखते हुए राहत और बचाव टीमों को अलर्ट पर रखा है। मौसम का ये रौद्र रूप जनजीवन को एक बार फिर से मुश्किलों में डाल सकता है।

कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के पश्चिमी, पूर्वी और मध्य हिस्सों में एक बार फिर मेघों की दस्तक होने वाली है। खासकर पश्चिमी यूपी के मेरठ, बागपत, सहारनपुर, शामली, गाजियाबाद, और नोएडा जैसे जिलों में तेज बारिश की आशंका है। वहीं, पूर्वी यूपी के गोरखपुर, बस्ती, आजमगढ़, बलिया, देवरिया, वाराणसी और गाजीपुर जिलों में भी बारिश का कहर दिख सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें