उत्तर प्रदेश में इस समय मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय है और इसका असर लगातार तेज होता जा रहा है। राज्य के कई हिस्सों में बीते कुछ दिनों से रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन पर खासा असर पड़ा है। मौसम विभाग ने 5 अगस्त के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है। आने वाले 24 घंटे कई जिलों के लिए काफी संवेदनशील माने जा रहे हैं। खासकर पश्चिमी और पूर्वी यूपी के इलाकों में मौसम का मिजाज बेहद बिगड़ा हुआ रहेगा।