Uttarakhand Cloudburst : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में मंगलवार बारिश तबाही बनकर आई। बादल फटने के बाद अचानक आई भयंकर बाढ़, घरों और मकानों को तिनके की तरह बहा ले गया। बादल फटने से ऐसा मंजर सामने आया, जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाए। वहीं हादसे में चार लोगों की जान चा चुकी है और 50 से भी ज्यादा लोग लापता हैं। आपदा के बाद आपदा के बाद आर्मी कैंप के 10 जवान भी लापता हैं। बाढ़ में कई घर, होमस्टे, रेस्टोरेंट और होटल या तो क्षतिग्रस्त हो गए या बह गए। वहीं हालात को देखते हुए प्रशासन ने जिले के सभी स्कूलों को बुधवार को बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
इन जिलों में जारी हुआ रेड अलर्ट
उत्तराखंड के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। अलर्ट वाले जिलों में अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, उधम सिंह नगर और उत्तरकाशी शामिल हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने निचले इलाकों और नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और ज़रूरत पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर जाने का आग्रह किया है। जिन खास इलाकों को निगरानी में रखा गया है, उनमें जानकी चट्टी, पुलम सुमदा, पुरोला, बाराहाट रेंज, चिन्यालीसौड़, बद्रीनाथ, केदारनाथ, कर्णप्रयाग, लोहाघाट, दीदीहाट, मुनस्यारी, रुद्रपुर, खटीमा और जसपुर शामिल हैं।
भारतीय मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें मंगलवार रात भारी बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की चेतावनी दी गई है। यह चेतावनी अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, नैनीताल समेत 10 जिलों के लिए जारी किया गया है। यह अलर्ट धराली गांव में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ और लैंडस्लाइड के बाद जारी की गई है।
बंद रहेंगे सभी स्कूल
उत्तरकाशी में खराब मौसम और राहत कार्यों में आ रही मुश्किलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने बुधवार को सभी सरकारी और निजी स्कूलों, साथ ही आँगनवाड़ी केंद्रों को बंद रखने का फैसला किया है। संवेदनशील गांवों में लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को सतर्क किया जा रहा है। उन्हें सलाह दी जा रही है कि वे नदियों के किनारे या भूस्खलन की आशंका वाले इलाकों से दूर रहें और ज़रूरत हो तो अपने घर खाली कर सुरक्षित जगह पर चले जाएं। वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार स्थिति पर सक्रियता से नजर रख रही है और बचाव कार्यों में शामिल सभी एजेंसियों के साथ समन्वय कर रही है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।