Rename Places in Uttarakhand: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार (1 अप्रैल) को एक बड़ा फैसला करते हुए हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिलों में स्थित 15 प्रमुख स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की। सीएम धामी ने कहा कि इन स्थानों के नामों में परिवर्तन जनभावना और भारतीय संस्कृति एवं विरासत के अनुरूप किया जा रहा है। धामी ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य भारतीय संस्कृति के संरक्षण में योगदान देने वाले महान व्यक्तित्वों को सम्मानित करके लोगों को प्रेरित करना है।