Uttarakhand News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से दिल्ली की यात्रा करने वाले यात्रियों को एक बड़ा झटका लगा है। उत्तराखंड परिवहन निगम की लग्जरी वॉल्वो बसों को बिना किसी पूर्व सूचना के बंद कर दिया गया है। लग्जरी और आरामदायक सफर का दावा करने वाली इन बसों में से पांच का संचालन सोमवार से बंद हो गया है। ये बसें देहरादून से दिल्ली और चंडीगढ़ जैसे मुख्य रूट्स पर चलती थीं। अब इनका संचालन बंद होने से यात्रियों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।