Get App

Vice President Election: देश का अगला उपराष्ट्रपति BJP से ही होगा, पीएम मोदी की वापसी के बाद होगा नाम का ऐलान

Vice President Election 2025: जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफा देने के बाद चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति पद के लिए इलेक्शन कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के शीर्ष सूत्रों ने गुरुवार (24 जुलाई) को बताया कि भारत का अगला उपराष्ट्रपति भारतीय जनता पार्टी (BJP) से ही होगा

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jul 24, 2025 पर 11:08 AM
Vice President Election: देश का अगला उपराष्ट्रपति BJP से ही होगा, पीएम मोदी की वापसी के बाद होगा नाम का ऐलान
Vice President Election: निर्वाचन आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है

Vice President Election 2025: निर्वाचन आयोग (ECI) ने जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफा देने के दो दिन बाद बुधवार (24 जुलाई) को कहा कि उसने उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। चुनाव आयोग ने कहा कि उसने संसद के दोनों सदनों के सांसदों के निर्वाचक मंडल का गठन शुरू कर दिया है। निर्वाचित और मनोनीत दोनों सदस्य उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने के पात्र हैं। इस बीच, सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के शीर्ष सूत्रों ने CNN-न्यूज18 को पुष्टि की है कि भारत का अगला उपराष्ट्रपति भारतीय जनता पार्टी (BJP) से ही होगा।

इस खबर के बाद NDA गठबंधन सहयोगियों की ओर से किसी सर्वसम्मत उम्मीदवार को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया है। गठबंधन के वरिष्ठ सूत्रों के अनुसार, जिस व्यक्ति पर विचार किया जा रहा है, वह बीजेपी के साथ एक मजबूत वैचारिक जुड़ाव और संसदीय प्रक्रिया का व्यापक अनुभव रखने वाला व्यक्ति होगा।

सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश से भारत लौटने के बाद नए उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार के नाम की आधिकारिक घोषणा की जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी के ब्रिटेन और मालदीव दौरे से लौटने के बाद आखिरी नाम पर विचार-विमर्श फिर से शुरू होने की उम्मीद है।

सूत्रों ने आगे कहा कि नए उपराष्ट्रपति का कार्यकाल पूरे पांच साल का होगा। BJP एक ऐसे व्यक्ति की तलाश में है जो पद की गरिमा को बनाए रखते हुए राज्यसभा में सरकार के विधायी एजेंडे को मजबूती प्रदान कर सके। बता दें कि उपराष्ट्रपति राज्यसभा सभापति के रूप में कार्य करते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें