Vice President Election 2025: निर्वाचन आयोग (ECI) ने जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफा देने के दो दिन बाद बुधवार (24 जुलाई) को कहा कि उसने उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। चुनाव आयोग ने कहा कि उसने संसद के दोनों सदनों के सांसदों के निर्वाचक मंडल का गठन शुरू कर दिया है। निर्वाचित और मनोनीत दोनों सदस्य उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने के पात्र हैं। इस बीच, सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के शीर्ष सूत्रों ने CNN-न्यूज18 को पुष्टि की है कि भारत का अगला उपराष्ट्रपति भारतीय जनता पार्टी (BJP) से ही होगा।