मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बड़ी ही हैरान करने वाली घटना हुई, जब दशहरे से पहले ही रावण का दहन हो गया। दशहरे की सुबह नशे में धुत कुछ युवकों ने ऐसा किया और बिना किसी धूमधाम और मेले के ही रावण दहन कर दिया गया है। ये घटना गुरुवार सुबह 6 बजे की है, जब रावण दहन समारोह के आयोजक राक्षस राजा के पुतले को आग की लपटों में देख कर हैरान रह गए, क्योंकि मेले या भीड़ के बिना ही रावण का दहन हो चुका था।