Waqf Amendment Bill in Lok Sabha: संशोधित वक्फ विधेयक बुधवार (2 मार्च) को लोकसभा में चर्चा और पारित करने के लिए रखा जाएगा। सूत्रों ने मंगलवार (1 अप्रैल) को इसकी जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को करीब 12 बजे बिल को संसद में पेश किया जाएगा। इस बिल पर चर्चा के लिए सरकार ने 8 घंटे का समय तय किया है। हालांकि, विपक्ष ने 12 घंटे का समय मांगा है। अल्पसंख्यक एवं संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने सोमवार (31 मार्च) को कहा था कि सरकार संशोधित वक्फ विधेयक को संसद में पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है।