National Herald Case Timeline: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ नेशनल हेराल्ड मामले में अपराध से अर्जित आय ‘‘पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं के इशारे पर हासिल गई थी’’। आरोप है कि ये पैसा ‘‘संरक्षण, चुनाव लड़ने के लिए टिकट और पार्टी में पद सुरक्षित करने’’ के लिए दिया गया। ED ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ धनशोधन निवारण अधिनियम (PMLA) की धारा-3 (धनशोधन) और 4 (धनशोधन के लिए दंड) के तहत आरोपपत्र दाखिल किया है। ED ने मामले में अलग-अलग माध्यमों से हासिल 988 करोड़ रुपए की अपराध की आय का आरोप लगाया है।