Get App

National Herald Case Timeline: क्या है नेशनल हेराल्ड मामला, 988 करोड़ रुपए अपराध की कमाई, राहुल और सोनिया पर आरोप! देखें पूरी टाइमलाइन

National Herald Case Timeline: ED ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ धनशोधन निवारण अधिनियम (PMLA) की धारा-3 (मनी लॉन्ड्रिंग) और 4 (मनी लॉन्ड्रिंग के लिए दंड) के तहत आरोपपत्र दाखिल किया है। ED ने मामले में अलग-अलग माध्यमों से हासिल 988 करोड़ रुपये की अपराध की आय का आरोप लगाया है, जानें क्या है ये पूरा मामला और कब इसमें क्या-क्या हुआ

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड May 22, 2025 पर 5:31 PM
National Herald Case Timeline: क्या है नेशनल हेराल्ड मामला, 988 करोड़ रुपए अपराध की कमाई, राहुल और सोनिया पर आरोप! देखें पूरी टाइमलाइन
National Herald Case: ED ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का 'प्रथम दृष्टया' मामला बनता है

National Herald Case Timeline: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ नेशनल हेराल्ड मामले में अपराध से अर्जित आय ‘‘पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं के इशारे पर हासिल गई थी’’। आरोप है कि ये पैसा ‘‘संरक्षण, चुनाव लड़ने के लिए टिकट और पार्टी में पद सुरक्षित करने’’ के लिए दिया गया। ED ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ धनशोधन निवारण अधिनियम (PMLA) की धारा-3 (धनशोधन) और 4 (धनशोधन के लिए दंड) के तहत आरोपपत्र दाखिल किया है। ED ने मामले में अलग-अलग माध्यमों से हासिल 988 करोड़ रुपए की अपराध की आय का आरोप लगाया है।

केंद्रीय जांच एजेंसी के मामले में गांधी परिवार, दिवंगत कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा और ऑस्कर फर्नांडिस के अलावा सुमन दुबे, सैम पित्रोदा और एक निजी कंपनी ‘यंग इंडियन’ पर एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) की 2,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति के धोखाधड़ीपूर्ण अधिग्रहण की साजिश करने और धनशोधन का आरोप लगाया गया है। ED की जांच 2021 में तब शुरू हुई थी जब दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत में एक मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने 26 जून, 2014 को बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी की एक निजी शिकायत का संज्ञान लिया।

क्या है पूरा मामला?

ED के अनुसार, ये सभी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) से संबंधित 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों के धोखाधड़ी से अधिग्रहण से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग में कथित रूप से शामिल हैं। एजेएल नेशनल हेराल्ड समाचार प्लेटफॉर्म (समाचार पत्र और वेब पोर्टल) का प्रकाशक है, जिसका स्वामित्व यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के पास है। कांग्रेस नेता सोनिया और राहुल यंग इंडियन के बहुलांश वाले शेयरधारक हैं, जिनमें से प्रत्येक के पास 38 प्रतिशत शेयर हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें