Get App

Bajinder Singh: हत्या के मामले में पहले भी हुई जेल, फिर अपनाया ईसाई धर्म, कौन है 'येशु येशु' वाला पादरी बजिंदर सिंह, रेप में केस हुई उम्र कैद

बजिंदर सिंह को चंडीगढ़ में अपने घर में एक महिला से बलात्कार करने और उसका वीडियो बनाने का दोषी पाया गया था। यह मामला 2018 में मोहाली के जीरकपुर पुलिस स्टेशन में महिला की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत पर दर्ज किया गया था। अदालत का यह फैसला ऐसे समय आया है, जब पादरी 28 फरवरी को दर्ज एक और यौन उत्पीड़न मामले में जांच के दायरे में है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 01, 2025 पर 2:19 PM
Bajinder Singh: हत्या के मामले में पहले भी हुई जेल, फिर अपनाया ईसाई धर्म, कौन है 'येशु येशु' वाला पादरी बजिंदर सिंह, रेप में केस हुई उम्र कैद
Bajinder Singh: हत्या के मामले में पहले भी हुई जेल, फिर अपनाया ईसाई धर्म, कौन है 'येशु येशु' वाला पादरी बजिंदर सिंह, रेप में केस हुई उम्र कैद

पंजाब के स्वयंभू पादरी बजिंदर सिंह, जो अपने वायरल “येशु येशु” वीडियो के लिए पॉपुलर हुआ, उसे मंगलवार को पंजाब के मोहाली की एक अदालत ने 2018 के बलात्कार मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (ADSJ) विक्रांत कुमार की अदालत ने फैसला सुनाया। बजिन्दर सिंह को 28 मार्च को भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार), 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाने के लिए सजा) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत दोषी ठहराया गया था।

कौन है बजिंदर सिंह?

बजिंदर सिंह का जन्म हरियाणा के यमुनानगर में एक हिंदू जाट परिवार में हुआ था। 15 साल पहले एक हत्या के मामले में जेल में रहने के दौरान उसने ईसाई धर्म अपना लिया था। बजिंदर पहले पादरी बना और फिर 2016 में चर्च ऑफ ग्लोरी एंड विजडम नाम की अपनी खुद की मिनिस्ट्री शुरू की।

उसने सामूहिक समारोहों में चमत्कारिक इलाज करने का दावा किया, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए। वह HIV और गूंगेपन जैसी बीमारियों को ठीक करने का दावा करता हैं। वह इन "चमत्कारों" के वीडियो अपने YouTube चैनल पर पोस्ट करता है। उसके चैनल के 3.74M सब्सक्राइबर हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें