Prithviraj Chavan: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण अपने हालिया बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर उनके बयान पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति दर्ज की है। हालांकि, उन्होंने आज स्पष्ट कर दिया कि वे अपने बयान पर कायम हैं और माफी नहीं मांगेंगे। सवालों पर चव्हाण ने तर्क दिया कि संविधान उन्हें सवाल पूछने का अधिकार देता है।
