Get App

'मरने के बाद भी मैं उसी की रहूंगी...', महाराष्ट्र में लड़की के फैमिली वालों ने कर दी प्रेमी की हत्या, प्रेमिका ने मृत शरीर से की शादी

Maharashtra News: सक्षम ताते और आंचल मामिडवार काफी समय से एकदूसरे के साथ थे। आंचल के पिता गणेश मामिडवार को हाल ही में उनके रिश्ते के बारे में पता चला, जिसका उन्होंने जातिगत मतभेदों के कारण कड़ा विरोध किया। गुस्साए आंचल के पिता, उनके भाई हिमेश और साहिल तथा दो अन्य लोगों ने कथित तौर पर नांदेड़ के जूना गंज इलाके में सक्षम को गोली मार दी

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Dec 01, 2025 पर 9:57 AM
'मरने के बाद भी मैं उसी की रहूंगी...', महाराष्ट्र में लड़की के फैमिली वालों ने कर दी प्रेमी की हत्या, प्रेमिका ने मृत शरीर से की शादी
आंचल ने कहा, 'मैं पिछले तीन साल से सक्षम से प्यार करती थी, लेकिन मेरे पिता जातिगत मतभेदों के चलते हमारे रिश्ते के खिलाफ थे'

Honour Killing: महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में कथित ऑनर किलिंग के एक स्तब्ध कर देने वाला मामला सामने आया है। 21 वर्षीय युवती ने अपने प्रेमी के मृत शरीर से ही शादी कर ली है। बता दें कि, उसके प्रेमी की कथित तौर पर लड़की के पिता और भाइयों ने अंतर-जातीय संबंध का विरोध करते हुए गोली मारकर और पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी थी।

क्या है पूरा मामला?

25 वर्षीय सक्षम ताते और 21 वर्षीय आंचल मामिडवार काफी समय से एकदूसरे के साथ थे। आंचल के पिता गणेश मामिडवार को हाल ही में उनके रिश्ते के बारे में पता चला, जिसका उन्होंने जातिगत मतभेदों के कारण कड़ा विरोध किया। गुस्साए आंचल के पिता, उनके भाई हिमेश और साहिल तथा दो अन्य लोगों ने कथित तौर पर नांदेड़ के जूना गंज इलाके में सक्षम को गोली मार दी और फिर पत्थरों से कुचलकर मौके पर ही उसकी हत्या कर दी।

पीटीआई के हवाले से पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 27 नवंबर की शाम को जब सक्षम अपने दोस्तों के साथ खड़ा था, तब हिमेश से उसका झगड़ा हुआ। हिमेश ने कथित तौर पर सक्षम पर गोली चलाई, जो उसकी पसलियों में लगी। इसके बाद हिमेश ने सक्षम के सिर पर टाइल से वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें