भारतीय सेना में शामिल होकर देशसेवा करने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है। अग्निवीर भर्ती योजना 2025 के तहत अब आवेदन की अंतिम तिथि 10 अप्रैल से बढ़ाकर 25 अप्रैल कर दी गई है। ये बदलाव उन युवाओं के लिए खास तौर पर राहत लेकर आया है जो पहले किसी कारणवश समय पर आवेदन नहीं कर पाए थे। सेना की इस योजना के तहत उम्मीदवारों को सेना में चार साल की सेवा का अवसर दिया जाता है, जो न केवल एक सम्मानजनक करियर की शुरुआत है, बल्कि देश के प्रति कर्तव्य निभाने का भी एक अनमोल मौका है।