Amazon India Jobs: दिग्गज अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन में जल्द ही भारी संख्या में भारतीय लोगों को नौकरी देने जा रही है। Amazon India ने सोमवार (18 अगस्त) को फेस्टिव सीजन से पहले अपने फुलफिलमेंट सेंटर्स (FC), सॉर्ट सेंटर्स और लास्ट-माइल डिलीवरी स्टेशनों पर 1,50,000 से अधिक रोजगार देने की घोषणा की है। यह वह टाइम होता है जिसमें ई-कॉमर्स कंपनियां बड़े पैमाने पर बिक्री शुरू करती हैं। दिवाली जैसे प्रमुख फेस्टिवल सीजन के दौरान हर साल एमेजॉन इंडिया में वर्कर्स के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों तरह के हजारों रोजगार पैदा होते हैं।