Get App

BHEL Q2 results: सरकारी कंपनी का मुनाफा 280% बढ़ा, हर मोर्चे पर उम्मीद से बेहतर रिजल्ट

BHEL Q2 results: सरकारी कंपनी BHEL का दूसरी तिमाही में मुनाफा 280% बढ़कर ₹368 करोड़ पहुंचा। मार्जिन में जबरदस्त सुधार दिखा। कंपनी ने हर मोर्चे पर उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 29, 2025 पर 6:25 PM
BHEL Q2 results: सरकारी कंपनी का मुनाफा 280% बढ़ा, हर मोर्चे पर उम्मीद से बेहतर रिजल्ट
BHEL का शेयर बुधवार को 3.7% चढ़कर ₹246.13 पर बंद हुआ।

BHEL Q2 results: सरकारी इंजीनियरिंग कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने जुलाई-सितंबर तिमाही में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। कंपनी का मुनाफा और मार्जिन दोनों ही मार्केट की उम्मीदों से काफी बेहतर रहे।

कंपनी का नेट प्रॉफिट 280.5% बढ़कर ₹368 करोड़ रहा। CNBC-TV18 का अनुमान सिर्फ ₹221.2 करोड़ था। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी ने ₹96.7 करोड़ का प्रॉफिट कमाया था। यानी इस बार मुनाफा चार गुना से ज्यादा बढ़ा है।

EBITDA दोगुने से ज्यादा बढ़ा

BHEL का कुल रेवेन्यू सालाना आधार पर 14.1% बढ़कर ₹7,511 करोड़ रहा। हालांकि यह मार्केट अनुमान ₹7,939 करोड़ से थोड़ी कम है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें