BPSC 71वीं CCE Notification: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से, बीपीएससी का लक्ष्य विभिन्न विभागों में 1250 पदों को भरना है। आधिकारिक अधिसूचना बीपीएससी की वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर उपलब्ध है। एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करने वाले उम्मीदवार 2 जून 2025 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून 2025 है।