CISF Jobs Sarkari Naukri: सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने CISF में अगले पांच सालों में 58,000 नए जवानों की भर्ती को मंजूरी दे दी है। देश में तेजी से हो रहे आर्थिक विकास के साथ-साथ सीआईएसएफ की भी अहमियत बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए सरकार ने नई भर्ती जारी की है। केंद्र ने सीआईएसएफ में कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि इसलिए की है। ताकि उन्हें एविएशन और बंदरगाह जैसे उभरते क्षेत्रों के अलावा नक्सली हिंसा से प्रभावित क्षेत्रों में मार्च 2026 के बाद स्थापित किए जाने वाले औद्योगिक केंद्रों की सुरक्षा के लिए तैनात किया जा सके।