MPESB Recruitment 2025: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (MPESB) ने समूह-2 और उपसमूह-3 के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत 339 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसकी आवेदन प्रक्रिया 9 सितंबर से शुरू होगी। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 23 सितंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। खास बात ये है कि आयोग की तरफ से आवदन में हुई गलती के सुधार का मौका भी दिया जाएगा। इसके लिए 28 सितंबर तक संशोधन का अवसर दिया जाएगा। इन पदों के संबंध में स्पष्ट जानकारी आधिकारिक अधिसूचना में मौजूद है। आवेदकों को नोटिफिकेशन को ध्यान से देखने के बाद ही आवेदन करना चाहिए।