Get App

RCFL Recruitment 2025: अप्रेंटिस के 325 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानें आखिरी तारीख और वेतन की डीटेल

RCFL Recruitment 2025: संस्थान में अप्रेंटिस के 325 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। इसके तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर 12 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 30, 2025 पर 8:49 PM
RCFL Recruitment 2025: अप्रेंटिस के 325 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानें आखिरी तारीख और वेतन की डीटेल
अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए 12 सितंबर का शाम 5 बजे तक कर सकते हैं आवेदन।

RCFL Recruitment 2025: राष्ट्रीय केमिकल्स एवं फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (RCFL) में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके तहत 325 पदों पर योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 12 सितंबर को शाम 5 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक अधिसूचना को जरूर देख लेना चाहिए। इसमें उन्हें पदों का विवरण, शैक्षिक और आयु योग्यता, वेतन जैसी सभी जरूरी जानकारियां एक जगह मिल जाएंगी और फॉर्म भरने में भी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

किस श्रेणी के लिए कितने पद

आरसीएफएल द्वारा घोषित पदों में से एससी उम्मीदवारों के लिए 48 पद, एसटी उम्मीदवारों के लिए 24 पद, ओबीसी उम्मीदवारों के लिए कुल 87 पद, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए कुल 32 पद और सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कुल 134 पद आरक्षित किए गए हैं।

शैक्षिक योग्यता

अप्रेंटिसशिप के पद के लिए आयोजित भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले उम्मीदवारों का भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा बारहवीं पास करना अनिवार्य है। साथ ही, उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड से डिप्लोमा या स्नातक में 50 प्रतिशत अंकों के साथ डिग्री होनी चाहिए।

आयु पात्रता

इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 01 जुलाई 2025 के दिन से मानी जाएगी। इस दिन उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल होनी चाहिए। वहीं, इसके तहत अधिकतम उम्र 25 साल तय की गई है। इसके अलावा, उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। एससी एवं एसटी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 5 वर्ष की छूट, ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 3 वर्ष की छूट और दिव्यांग उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें